50 लाख कर्ज लिया डोंकी के रास्ते पहुंचा अमेरिका US में हरियाणवीं युवक की मौत

Karnal News: राहुल करीब 8 महीने पहले डंकी के माध्यम से अमेरिका गया था और करीब 50 लाख रुपये अमेरिका भेजने के लिए परिवार ने खर्च किए थे. परिवार ने कर्जा भी लिया था.

50 लाख कर्ज लिया डोंकी के रास्ते पहुंचा अमेरिका US में हरियाणवीं युवक की मौत
करनाल. एक हादसा, जिसने हंसते-खेलते परिवार को गम में डूबो दिया. परिवार का सब कुछ उजाड़ दिया. महज 23 साल ही तो राहुल की उम्र थी. उसे बहुत कुछ करना था. अपने लिए, परिवार के लिए, लेकिन शायद ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. मामला हरियाणा के करनाल का है. करनाल के राहुल की अमेरिका के वाशिंगटन में मौत हो गई. राहुल की मौत के बाद अब गांव बलड़ी में मातम पसरा हुआ है. परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, अमेरिका में राहुल पार्सल डिलीवरी का काम करता था 23 वर्ष के राहुल की काम के दौरान मौत हो गई. उसकी गाड़ी रेड लाइट पर खड़ी थी और जब बत्ती हरी हुई तो वो जाने लगा. उसी दौरान दूसरी साइड से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी और उसकी गाड़ी उसके बाद दीवार में भी जा लगी और मौके पर ही राहुल ने दम तोड़ दिया. राहुल करीब 8 महीने पहले डंकी के माध्यम से अमेरिका गया था और करीब 50 लाख रुपये अमेरिका भेजने के लिए परिवार ने खर्च किए थे. परिवार ने कर्जा भी लिया था. वो काम करता था और उसके बाद वो धीरे कुछ पैसे घर भी भेज रहा था. लेकिन एक हादसे ने सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सरकार से मदद मांगी राहुल को 2 महीने पहले ही काम मिला था. युवक के शव को भारत लाने के लिए अमेरिका में युवकों की तरफ से कोशिश की जा रही है. इसके लिए वो डोनेशन एकत्रित कर रहे है. राहुल का परिवार करनाल के बसंत विहार इलाके में रहता है. राहुल के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि कर्ज लेने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार उनकी मदद करे. Tags: America News, Haryana crime news, Haryana News Today, Karnal newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed