सब तहस नहस हो जाएगा इजरायल युद्ध पर जयशंकर की दो टूक बताया कैसे थमेगी जंग
Brics Summit 2024: ब्रिक्स के मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया को संदेश दिया. ये भी बताया कि किस तरह इजरायल हिजबुल्लाह और हमास की जंग थम सकती है. पश्चिम एशिया के संघर्ष रुक सकते हैं.
मिडिल ईस्ट संकट का एक ही हल
इजरायल-हमास युद्ध पर जयशंकर ने कहा, मिडिल ईस्ट और पश्चिम एशिया हमारे लिए चिंंता का विषय है. समुद्री व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस संकट के और बढ़ने का खतरा है. इसके मानवीय और गंभीर परिणाम होंगे. फिलिस्तीन के मसले पर भारत का वर्षों पुराना रुख है, दो राष्ट्र वाला सिद्धांत लागू किया जाना चाहिए. उसका पालन होना चाहिए.
सिक्योरिटी काउंसिल में तुरंत बदलाव हो
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में भारत के लिए स्थायी सीट का दावा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, अगर वैश्विक संस्थाओं को न्यायसंगत बनाना है, तो उनमें तुरंत सुधार करने की जरूरत है. ब्रिक्स की यह समिट इस बात का प्रमाण है कि वर्ल्ड ऑर्डर तेजी से बदल रहा है. नए वर्ल्ड लीडर्स बन रहे हैं. ब्रिक्स ग्लोबल साउथ के लिए फर्क ला सकता है. इकोनॉमिक, पॉलिटिकल और कल्चरल रीबैलेंसिंग की स्थिति बन रही है. हमें इनका लाभ उठाना होगा. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की लंबे समय से मांग रही है. इस मांग का समर्थन अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित दुनिया की प्रमुख शक्तियां करती हैं, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो पाया है. अभी चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के स्थायी सदस्य हैं.
Tags: BRICS Summit, S Jaishankar