बाप की मौत के बाद अनाथ हुआ जीशान सिद्दीकी उद्धव ने किसे बनाया कैंडिडेट

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के लिए शिवसेना (UBT) ने एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी खिलाफ अपने उम्मीदवार को उतारने की घोषणा की है. इस पर जीशान सिद्दीकी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है.

बाप की मौत के बाद अनाथ हुआ जीशान सिद्दीकी उद्धव ने किसे बनाया कैंडिडेट
मुंबई. एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने उनकी सीट से बांद्रा ईस्ट सीट से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार की घोषणा किए जाने पर दुख जताया है. उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी से वरुण सरदेसाई को बांद्रा ईस्ट सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जीशान स‍िद्दीकी ने एक्स पर कहा कि सुना है कि ‘पुराने दोस्तों ने वांद्रे पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं.‘ ‘रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं.’ अब फैसला जनता लेगी!!!! बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी ने आगामी महाराष्ट्र चुनावों के लिए अपनी सीट शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार उतारने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि साथ रहना कभी भी उनके स्वभाव में नहीं था. हाल ही में विधान परिषद चुनावों में क्रॉस-वोटिंग के लिए विधायक जीशान सिद्दीकी को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) विपक्षी ब्लॉक महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक हैं. गौरतलब जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी, की इस महीने की शुरुआत में बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस साल की शुरुआत में वह कांग्रेस से एनसीपी में चले गए थे, लेकिन जीशान ने अभी तक अपने राजनीतिक कदम को साफ नहीं किया है. अभिषेक मनु सिंघवी दे रहे थे दलील पर दलील, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी कोई बात, शरद पवार को दे दिया बड़ा झटका उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार शाम को विधानसभा चुनावों के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें बांद्रा (पूर्व) से वरुण सरदेसाई को प्रत्याशी चुना गया. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. Tags: Maharashtra Elections, Maharashtra Politics, NCP Leader, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed