कैसे आधे सेकेंड से भी कम समय में डस लेता है सांप बचने का मौका ही नहीं मिलता
जितनी देर में मनुष्य कुछ समझ पाता है या हरकत में आ पाता है, उतने से भी कम देर में सांप हमला करके दांत गड़ा देता है, विष इंजेक्ट कर देता है और फिर अपनी सामान्य स्थिति में चला जाता है. आखिर सांप इतनी तेजी से कैसे ये सब कर लेता है.