जब प्रोटेस्ट चल रहा था तो सीबीआई RG Kar केस में पीड़िता के पिता का छलका दर्द

RG Kar Case: आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन शुरू किया था. कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था.

जब प्रोटेस्ट चल रहा था तो सीबीआई RG Kar केस में पीड़िता के पिता का छलका दर्द
कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में न्याय की बाट जोह रहे पीड़िता के पिता ने शनिवार को इस बात पर निराशा जाहिर की है कि सीबीआई अब तक इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर सकी है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपना विरोध-प्रदर्शन तेज करना होगा. पीड़िता के पिता ने कहा, “जहां भी विरोध प्रदर्शन होगा, हम उसमें हिस्सा लेंगे. अब यही एकमात्र रास्ता है. मैं बहुत दुखी हूं. हमें और मजबूती से विरोध करना होगा, तभी कुछ होगा… सीबीआई ने अब तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं की…” उन्होंने आगे कहा, “जब हमने न्याय के लिए अदालत से गुहार लगाई तो उन्होंने मामला सीबीआई को दे दिया लेकिन सीबीआई ने अपना काम ठीक से नहीं किया… जब विरोध प्रदर्शन चल रहा था तो सीबीआई अच्छा काम कर रही थी, इसलिए गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन विरोध बंद होते ही सीबीआई ने काम करना भी बंद कर दिया. अगर विरोध जारी रहता तो सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी होती.” Tags: CBI Probe, Kolkata Police, West bengalFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed