Prayagraj: नागवासुकी के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाई जाती है नाग पंचमी दूर-दूर से आते हैं भक्त 

Nagvasuki Mandir Prayagraj: नाग पंचमी को भगवान वासुकी के वार्षिकोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इस दौरान लोग कालसर्प योग से मुक्ति पाने के लिए नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भी आते हैं.

Prayagraj: नागवासुकी के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाई जाती है नाग पंचमी दूर-दूर से आते हैं भक्त 
रिपोर्ट: योगेश मिश्रा प्रयागराज. ‘प्रयागस्य पवेशाद्वै पापं नश्यति: तत्क्षणात्’-अर्थात प्रयाग में प्रवेश मात्र से ही समस्त पाप कर्म का नाश हो जाता है. भगवान और असुरों के बीच में समुद्र मंथन हुआ था जिसमें रस्सी के रूप में नगों के देवता वासुकी थे. समुद्र मंथन के बाद वासुकी को जब अपार शारीरिक पीड़ा हुई तो उन्होंने भगवान विष्णु से इस पीड़ा का निवारण पूछा. इसके बाद भगवान विष्णु ने उन्हें प्रयागराज जाने के लिए कहा था. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि यदि वह प्रयागराज जाकर सरस्वती का जल ग्रहण करेंगे तो उनके जितने भी शारीरिक कष्ट हैं वह सब ही नष्ट हो जाएंगे. भगवान विष्णु की बात मानकर वासुकी प्रयागराज की पावन धरती पर आए और उन्होंने सरस्वती का जल ग्रहण किया. शारीरिक कष्ट खत्म होने के बाद वह यहीं वास करने लगे. मान्‍यता है कि भगवान विष्णु ने देवताओं से यह भी कहा कि नागवासुकी की पूजा के बिना प्रयागराज के दर्शन अधूरे रहेंगे, जिसको सभी देवी देवताओं ने स्वीकार भी किया. कहा जाता है कि जब औरंगजेब सभी मंदिरों को तोड़ रहा था, तब वह नागवासुकी मंदिर में भी पहुंचा और उसने नागवासुकी की प्रतिमा के गर्दन और कमर पर तलवार मारी, लेकिन वह बेहोश हो गया था. इसके बाद वह वहां से भाग खड़ा हुआ था. मंदिर के मुख्य पुजारी ने कही ये बात न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना ब्रह्माजी के मानस पुत्र द्वारा की गई है. वहीं नागपंचमी को भगवान वासुकी के वार्षिकोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इस दौरान लोग कालसर्प योग से मुक्ति पाने के लिए इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भी आते हैं. वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि जो भी इस मंदिर में सच्ची श्रद्धा के साथ आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Allahabad news, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 13:00 IST