रांची के इस पार्लर में लॉन्च हुआ मेकअप एयरब्रश सिर्फ आधे घंटे में पाएं फ्लॉलेस स्किन
रांची के इस पार्लर में लॉन्च हुआ मेकअप एयरब्रश सिर्फ आधे घंटे में पाएं फ्लॉलेस स्किन
काया सैलून की ब्यूटी एक्सपोर्ट पिंकी कुमारी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि एयरब्रश ब्राइडल मेकअप के लिए अधिक इस्तेमाल होता है. क्योंकि इससे बिल्कुल फ्लॉलेस और फिनिशिंग टच मिलता है. यह मशीन शादी-ब्याह में लोगों की पहली पसंद बन गई है. दूर-दूर से लोग यह सेवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि एयरब्रश से मेकअप कराने पर बिना किसी टच अप के यह 24 घंटे तक टिकता है
शिखा श्रेया
रांची. महिलाएं अपने मेकअप को लेकर काफी सजग रहती हैं. खासकर मेकअप 24 घंटे चले, इसके लिए बार-बार टच अप करना करती हैं. फ्लॉलेस मेकअप हमेशा महिलाओं के लिए चुनौती बना रहता है. झारखंड की राजधानी रांची के काया ब्यूटी सैलून में मेकअप एयरब्रश लॉन्च हुआ है. इससे महिलाओं की 90 फीसदी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. क्योंकि यह आधा घंटा के अंदर एडवांस मेकअप देता है. इस मशीन को चलाने के लिए एक्सपर्ट ब्यूटीशियन की जरूरत पड़ती है.
इस ब्रश की खास बातें
– इस मशीन का नाम टेंपटू एयरपोड एयरब्रश हैं. इसका काम फाउंडेशन को स्किन टोन के मुताबिक मिलाना और उसे फिनिशिंग टच देना है.
– एयरब्रश से मेकअप लेने पर यह चैहरे पर 24 घंटे तक चलता है. इस दौरान टच अप की जरूरत नहीं पड़ती है. गर्मियों के दिन में भी पसीने से मेकअप खराब होने का कोई झंझट नहीं रहेगा.
– इस ब्रश की खास बात है कि यह हर स्किन टोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है. जैसे तैलीय, सूखा या संवेदनशील त्वचा.
– ब्रश से आईशैडो और गालों में ब्लश भी आसानी से हो जाता है. आमतौर पर मेकअप मिलाने में काफी समय लगता है. फिर भी मेकअप में पैच लुक आता है. लेकिन इसमें फिनिश बेहद बारीकी से होती है. फाइन लाइंस और पैच के बिना जिससे फ्लॉलेस और नेचुरल लुक आसानी से मिलता है.
– वह महिला जिनको पिंपल, पिगमेंटेशन, दाग धब्बे, डाक सर्कल, ओपन कोर्स जैसी स्किन प्रॉब्लम है तो यह मशीन उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि यह त्वचा के सारे कमियों को छुपा देता है.
– अब तक जितने भी मेकअप ब्रश से की गई है उनमें किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है. कई बार एडवांस मेकअप के दौरान चेहरे में जलन, एलर्जी या फिर रेडनेस देखा जाता हैं. लेकिन इसके साथ ऐसी कोई शिकायत नहीं है. आपके शहर से (रांची) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग
Dhanbad: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अगले कुछ दिनों तक बदले हुए रूट से चलेगी वनांचल एक्सप्रेस
Dhanbad: सर्दी, जुकाम बुखार के केस बढ़े पर सदर अस्पताल की दवा कौन करे! दवाई नहीं परचे लेकर लौट रहे लोग
Bokaro में लगा खेलो झारखंड खेलो Camp, तीरंदाजों का लगा जमघट | Latest Hindi News Update
International Trade Fair में झारखंड का जलवा, व्यापार मेले में Jharkhand के कलाकारों का चला जादू
Ranchi: राज्यपाल ने वापस भेजा बिल, Hemant Soren करेंगे TAC की meeting | Johar Jharkhand | Hindi News
Bokaro में Chas Nagar Nigam Chunav घोषणा से पहले जनसपंर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी, कौन मारेगा बाजी
Jharkhand 20-20 | झारखंड की 20 बड़ी ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | 22 November 2022
Good News: RIMS ने की कंबल बैंक की शुरुआत, जानें ठंड में किसे मिलेगा फायदा?
Jamshedpur: मानगो ब्रिज पर आग से अफरा-तफरी, थमी रही रफ़्तार | Johar Jharkhand | Latest Hindi News
Palamu: शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित, आपको क्यों शुक्रवार तक करना होगा इंतजार? कारण जानिए
झारखंडः रांची में सड़क हादसे में युवक मौत के बाद बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग
ब्राइडल मेकअप के लिए एयरब्रश पहली पसंद
काया सैलून की ब्यूटी एक्सपोर्ट पिंकी कुमारी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि एयरब्रश ब्राइडल मेकअप के लिए अधिक इस्तेमाल होता है. क्योंकि इससे बिल्कुल फ्लॉलेस और फिनिशिंग टच मिलता है. यह मशीन शादी-ब्याह में लोगों की पहली पसंद बन गई है. दूर-दूर से लोग यह सेवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि एयरब्रश से मेकअप कराने पर बिना किसी टच अप के यह 24 घंटे तक टिकता है.
इस सैलून की ब्यूटी स्टाफ मुंबई के एक्सपर्ट से ट्रेनिंग लेकर काम कर रही हैं. इससे कस्टमर को फुल सैटिस्फेक्शन मिलता है. इससे मेकअप कराने का खर्च 15,000 रुपये आता है. वहीं, ब्राइडल मेकअप पैकेज में कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Beauty parlor, Beauty Tips, Cosmetics, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 14:24 IST