EXCLUSIVE: इंदौर जैसा गंदा पानी आपके घर में तो नहींगांधीनगर-बेंगलुरु में लोग मांग रहे साफ पानी

देश के कई हिस्सों में पानी की गुणवत्ता को लेकर गंभीर हालात सामने आए हैं. पहले इंदौर और अब बेंगलुरु, गांधीनगर और ओडिशा के खुर्दा में गंदे पानी के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. बेंगलुरु के लिंगराजपुरम में सीवेज मिक्स पानी से लोग महीनों से बीमार. गांधीनगर में 150 से ज्यादा बच्चे टायफॉईड से प्रभावित. कुर्दा में नवोदय स्कूल के बच्चे पीलिया से जूझ रहे हैं. लोगों में डर और गुस्सा बढ़ रहा है, और वे साफ पानी की मांग कर रहे हैं. समस्या की जांच के लिए उन्नत रोबोटिक तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है. जल बोर्ड ने वादा किया है कि जल्द से जल्द साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा. देखिए पूरा हाल और जानिए कि कैसे ये समस्या लोगों की दिनचर्या और सेहत को प्रभावित कर रही है.

EXCLUSIVE: इंदौर जैसा गंदा पानी आपके घर में तो नहींगांधीनगर-बेंगलुरु में लोग मांग रहे साफ पानी