आज Aadhaar-Voter ID लिंकिंग कानून के खिलाफ SC में रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार के Aadhaar-Voter ID लिंकिंग कानून पर आपत्ती दर्ज करते हुए सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी थी. आज इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना है. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ सुरजेवाला की याचिका पर विचार कर सकती है.

आज Aadhaar-Voter ID लिंकिंग कानून के खिलाफ SC में रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार के Aadhaar-Voter ID लिंकिंग कानून पर आपत्ती दर्ज की है.आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना है.चुनाव सुधार कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के जरिए इलेक्टोरल डेटा के साथ जोड़ने का प्रोजेक्ट शुरू किया है. नई दिल्ली. भारत सरकार ने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ती दर्ज करते हुए सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी थी. आज इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना है. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ सुरजेवाला की याचिका पर विचार कर सकती है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने अपनी याचिका में कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फोटो वोटर पहचान कार्ड के डेटा को आधार से जोड़ने पर नागरिकों की निजता के मौलिक अधिकार का हनन होगा और यह असंवैधानिक तथा संविधान के प्रतिकूल है. डेटा को हो सकता है खतरा याचिका में कहा गया है कि आधार डेटा को इलेक्ट्रॉनिक वोटर फोटो पहचान कार्ड के डेटा के साथ जोड़ने से मतदाताओं की व्यक्तिगत और निजी जानकारी एक वैधानिक प्राधिकरण (statutory authority) को उपलब्ध होगा. इसका मतलब है मतदाताओं को अब निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (प्रतिवादी संख्या 2) के समक्ष अपनी पहचान स्थापित करने के लिए अपने आधार का विवरण प्रस्तुत करना होगा. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी याचिका में आधार और वोटर आईडी को आपस में लिंक करने को निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया. उन्होंने इसे अनिवार्य बनाने वाले केन्द्र सरकार के कानून को संविधान के विपरीत बताया है और इसे रद्द करने की मांग की है. विपक्ष का लगातार विरोध कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों में सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया है. कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दल भी इसपर विरोध जता रहे हैं. विपक्षी दलों का मानना है कि इस व्यवस्था में कई खामियां हैं और ऐसे में अगर वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाता है तो इसका नुकसान मतदाताओं को उठाना पड़ेगा. इसके साथ ही यह लोगों के निजता के अधिकार का भी हनन करता है. कांग्रेस के अलावा डीएमके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और बसपा ने भी आधार से वोटर आईडी लिंक कराने का पुरजोर विरोध किया है. चुनाव सुधार कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के जरिए इलेक्टोरल डेटा के साथ जोड़ने का प्रोजेक्ट शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद एक ही व्यक्ति के नाम से कई वोटर आईडी को खत्म करना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Randeep Singh Surjewala, Supreme Court, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 07:12 IST