PAK को बाईपास और चीन को मात! क्यों भारत के लिए नो एग्जिट जोन है चाबहार पोर्ट पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Chabahar Port Explainer: ईरान का चाबहार पोर्ट भारत की रणनीतिक जरूरत बन चुका है. यह पोर्ट पाकिस्तान को बाईपास कर अफगानिस्तान और मध्य एशिया तक सीधी पहुंच देता है और चीन के ग्वादर पोर्ट का संतुलन बनाता है. अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत चाबहार से बाहर निकलने को तैयार नहीं है, क्योंकि यह उसकी व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा और भू-राजनीतिक ताकत का अहम आधार है.