अल्मोड़ा की रामलीला: प्रियंका को प्रिय हैं राम तो रावण के रोल से है प्रीति की प्रीत
अल्मोड़ा की रामलीला: प्रियंका को प्रिय हैं राम तो रावण के रोल से है प्रीति की प्रीत
अल्मोड़ा में पिछले साल से महिलाओं की रामलीला शुरू हुई थी. इस बार भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है. वहीं, रावण का पाठ खेल रहीं प्रीति बिष्ट ने कहा कि वह गृहिणी हैं. घर के कामों से समय निकालकर वह रामलीला में रावण का किरदार निभा रही हैं.
रिपोर्ट: रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की रामलीला देश-विदेश में मशहूर है. यहां के कलाकार विभिन्न जगहों पर जाकर रामलीला का मंचन कर चुके हैं. अल्मोड़ा में पिछले साल से महिलाओं की रामलीला शुरू हुई थी. इस बार भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है. वहीं, करीब 6 महीने पहले से महिलाओं ने रामलीला की तालीम शुरू कर दी थी. बीते बुधवार से रामलीला शुरू हो गई है. यह अगले 7 दिनों तक चलेगी. इस रामलीला में गृहिणी और नौकरीपेशा महिलाएं पाठ खेल रही हैं.
‘न्यूज 18 लोकल’ ने रामलीला में अभिनय कर रही महिलाओं से बातचीत की. राम का पात्र निभा रहीं प्रियंका भट्ट ने कहा कि वह पिछले साल से महिलाओं की रामलीला में पाठ खेल रही हैं. इससे पहले वह पुरुषों के साथ भी रामलीला में पाठ खेल चुकी हैं. काफी अच्छा लगता है जब सभी महिलाएं और लड़कियां रामलीला में एक साथ पाठ खेलती हैं. प्रियंका ने बताया कि नौकरी करने के साथ-साथ वह रामलीला को भी समय दे रही हैं.
गृहिणी प्रीति बिष्ट बनीं रावण
रावण का पाठ खेल रहीं प्रीति बिष्ट ने कहा कि वह गृहिणी हैं. घर के कामों से समय निकालकर वह रामलीला में रावण का किरदार निभा रही हैं. घर-परिवार और बच्चों की देखभाल के साथ-साथ मंच पर अभिनय का मौका मिला है, जिससे वह अपनी कला को दिखा सकती हैं.
सपना नयाल ने बताया कि वह नौकरी करने के साथ अपने घर परिवार को मैनेज कर लेती हैं. 6 महीने पहले से उन्होंने रामलीला की तालीम शुरू कर दी थी और आज वह दिन आ गया, जब वह मंच पर अपना किरदार निभा रही हैं. जबकि रामलीला में पाठ खेल रहीं लता तिवारी ने बताया कि घर का कामकाज करने के साथ वह बिजनेस भी करती हैं. उनका मानना है कि आज महिलाएं पुरुषों से जरा भी पीछे नहीं हैं. वे कंधे से कंधा मिलाकर हर काम करती हैं. उन्होंने कहा कि रामलीला के आयोजक राजेंद्र तिवारी का वह धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने सभी महिलाओं को एक मंच दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Almora News, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 16:32 IST