वह महिला IFS अधिकारी जिसके कपड़े उतारकर अमेरिका में ली गई थी तलाशी
America Police Action News: साल 2013 में 39 साल की एक महिला आईएफएस अधिकारी देवयानी खोबरागड़े के साथ अमेरिका में गलत व्यवहार हुआ था. पहले गिरफ्तारी और फिर उनके कपड़े उतारकर तलाशी ली गई थी. जानें इस घटना ने कैसे दोनों देशों के रिश्तों को हिला दिया.