हवाई ईंधन सस्‍ता फिर भी आसमान पर जा रहा किराया क्‍यों बह रही उल्‍टी गंगा

Air Fare Increase : त्‍योहारी सीजन आते ही हवाई किराया आसमान पर पहुंचना शुरू हो गया है. ऐसा तब है जबकि सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम भी घटा दिए हैं. आखिर फ्यूल सस्‍ता होने के बाद भी फ्लाइट महंगी क्‍यों होती जा रही है.

हवाई ईंधन सस्‍ता फिर भी आसमान पर जा रहा किराया क्‍यों बह रही उल्‍टी गंगा