5 से 15 साल के बच्चों को मिलेगी फ्री हार्ट सर्जरी इस अस्पताल में होगा इलाज
5 से 15 साल के बच्चों को मिलेगी फ्री हार्ट सर्जरी इस अस्पताल में होगा इलाज
Free Heart Treatment: गरीब बच्चों के लिए नारुवी अस्पताल और आद्यार आनंद भवन मिलकर 5-15 वर्ष के बच्चों को मुफ्त हृदय सर्जरी की सुविधा दे रहे हैं. ये सेवा वेल्लोर, रानीपेट और अन्य जिलों में उपलब्ध है.
विशाखापट्टनम: हाल के दिनों में, उम्र की परवाह किए बिना, इंसान को सबसे ज़्यादा परेशान करने वाली समस्या हृदय रोग है. ये हृदय संबंधी समस्याएँ बच्चों से लेकर वृद्धों और मिडिल-एज तक के लोगों के लिए गंभीर चुनौती बन गई हैं. अधिकतर लोगों को यह रोग कठिन परिस्थिति में डाल रहा है. इस संदर्भ में हृदय रोगों के इलाज में एंजियोग्राम, बायपास सर्जरी और अन्य सर्जरी का सहारा लिया जा रहा है. आजकल, छोटे बच्चों में भी ये सर्जरी अधिक की जा रही हैं. इसी बीच, आद्यार आनंद भवन (ए टू बी) रेस्टोरेंट्स ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गरीब बच्चों के लिए मुफ्त हृदय सर्जरी कराने की योजना बनाई है, जिसका संचालन नारुवी अस्पताल के एमडी डॉ. जीवी संपथ करेंगे. इस बारे में शुक्रवार को वेल्लोर स्थित नारुवी अस्पताल में बच्चों के लिए मुफ्त हृदय सर्जरी पर एक प्रेस मीट आयोजित की गई.
गरीब बच्चों के लिए मुफ्त हृदय सर्जरी योजना
नारुवी अस्पताल के एमडी, डॉ. संपथ ने कहा कि यह मुफ्त हृदय सर्जरी 5 से 15 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी. प्रायोगिक तौर पर, पहले इसे वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपत्तूर और तिरुवन्नामलाई जिलों के लोगों के लिए प्रारंभ किया गया है. जो भी गरीब बच्चे हृदय संबंधी रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट के साथ गांव के वी.ए.ओ प्रमाणपत्र लेकर अस्पताल आना होगा. डॉ. संपथ ने यह भी कहा कि अगर इस योजना के अच्छे परिणाम मिलते हैं, तो इसे और अधिक क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा. जल्द ही ‘हेल्दी इंडिया – हैप्पी इंडिया’ नामक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
154 हृदय सर्जरी की जा चुकी हैं
डॉ. संपथ ने लोकल 18 को बताया कि अब तक नारुवी अस्पताल में 154 हृदय सर्जरी की जा चुकी हैं. आद्यार आनंद भवन के एमडी केटी श्रीनिवासराजू ने कहा कि उनकी संस्था ने एक छोटे स्तर से शुरुआत कर आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शाखाओं का विस्तार किया है और रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. कोविड के दौरान भी उन्होंने कई सेवा कार्यक्रम किए हैं. कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उन्होंने यह निर्णय लिया है कि गरीब बच्चों, जो हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, के लिए मुफ्त सर्जरी की जाएगी. इच्छुक मरीज सर्जरी कराने के लिए सीटीवीएस विभाग के समन्वयक पाल सेल्वम से 8754047796 पर संपर्क कर सकते हैं. इस प्रेस मीट में नारुवी अस्पताल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पाल हेनरी, चीफ ऑफ मेडिकल सर्विसेज डॉ. अरविंदन नायर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जैकब जोस और सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ. विनायक शुक्ला भी शामिल रहे.
Tags: Andhra paradesh, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed