Dehradun: सरकारी राशन की दुकानों पर परेशान हो रहे लोग बायोमेट्रिक मशीन और सुस्त इंटरनेट वजह!
Dehradun: सरकारी राशन की दुकानों पर परेशान हो रहे लोग बायोमेट्रिक मशीन और सुस्त इंटरनेट वजह!
खाद्य विभाग की तरफ से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था शुरू की गई है, लेकिन इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दरअसल कहीं इंटरनेट की धीमी स्पीड, तो कहीं बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे के निशान न आने से लोगों को राशन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट-हिना आजमी
देहरादून. सरकारी राशन की दुकानों पर राशन लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसी बीच इन दुकानों पर शुरू की गई बायोमेट्रिक व्यवस्था से लोगों को कई तरह की मुश्किलें हो रही हैं. कहीं इंटरनेट की धीमी स्पीड, तो कहीं बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे के निशान न आने से लोगों को राशन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. राशन विक्रेताओं का कहना है कि बरसात में इंटरनेट व्यवस्था खराब होने के चलते यह परेशानी ज्यादा हो रही है और ऐसे में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
खाद्य विभाग की तरफ से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था शुरू की गई है. देहरादून के राशन दुकानदार किशन लाल ने बताया कि इस व्यवस्था से आम जनता को परेशानी हो रही है और साथ ही हमें भी परेशानी हो रही है क्योंकि अब उन्हें कंप्यूटर तकनीक सीखने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि कंप्यूटर में ही एक्सेल पर काम करना पड़ता है, जो काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि खाद्य विभाग की तरफ से दुकानदारों पर शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक से राशन वितरण का दबाव डाला जा रहा है, जबकि न तो उन्हें इंटरनेट का खर्चा दिया जा रहा और न अन्य सुविधा मिल रही है. डीलरों को तीन-तीन सूचियां बनाने को कहा गया है. बायोमेट्रिक से राशन लेने और न लेने वालों की सूची तो उनके पास उपलब्ध है, लेकिन किन लोगों ने राशन नहीं लिया, इस सूची के लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ रही है. वहीं, राशन लेने आईं सविता ने कहा कि जब कंप्यूटर नहीं चलेगा, तो राशन कैसे मिलेगा. कई बार तो वापस भी जाना पड़ जाता है.
जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने News 18 Local को बताया कि इस प्रणाली से भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी और कोई भी बिचौलिया गरीबों का हक नहीं मार पाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राशन डीलरों को आदेश दिए गए हैं कि वह सुबह से लेकर शाम तक दुकान खोलें ताकि आम जनता को परेशानी न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: APL ration card, BPL ration card, Dehradun news, One Nation One Ration CardFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 18:39 IST