झांसी में छात्राओं को सिर्फ 25 रुपए में मिलेगी हॉस्टल की सुविधा फटाफट करें आवदेन
झांसी में छात्राओं को सिर्फ 25 रुपए में मिलेगी हॉस्टल की सुविधा फटाफट करें आवदेन
झांसी शहर में छात्राओं के लिए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित गर्ल्स हॉस्टल के आवदेन शुरू हो गए हैं. इस गर्ल्स हॉस्टल में 10वीं से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं को रूम मिलता है. इस हॉस्टल में सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति की छात्राएं रह सकती हैं.
रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी शहर में पढ़ रही छात्राओं के लिए अच्छी खबर है.दरअसल जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए चलाए जा रहे गर्ल्स हॉस्टल में आवदेन शुरू हो गए हैं.10वीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ कर रही छात्राओं के लिए यहां हॉस्टल की सुविधा दी जाती है. यह सुविधा खास तौर से उन छात्राओं के लिए है, जो ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं और शहर में रहकर पढ़ाई करती हैं. हॉस्टल में रहने के लिए प्रति माह मात्र 25 रुपए शुल्क देना होगा.
जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने बताया कि अक्सर यह देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं अच्छी और सस्ती आवासीय सुविधा ना होने के कारण शहर में पढ़ाई करने नहीं आ पाती हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा यह हॉस्टल शुरू किए गए थे. हॉस्टल में 60 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी की बालिकाओं के लिए आरक्षित है. जबकि 25 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 15 फीसदी जनरल कैटेगरी की बालिकाओं के लिए भी रखा गया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि हॉस्टल में छात्राओं को एक तख्त और जरूरी फर्नीचर दिया जाता है. जबकि भोजन की व्यवस्था उनको स्वयं करनी होती है.
यह है आवदेन प्रक्रिया
बिपिन कुमार यादव ने बताया कि इच्छुक लड़कियां ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं. फॉर्म भरकर छात्रावास अधीक्षिका, राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, खुशीपुरा, झांसी को जमाकर सकती हैं. फॉर्म को जमा करने से पहले अपने शिक्षण संस्थान से सत्यापित करवाना अनिवार्य है. फॉर्म के साथ ही आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सभी मार्कशीट की फोटो कॉपी भी जमा करनी होंगी.आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jhansi news, UP GovernmentFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 18:19 IST