19 साल का लड़का डॉक्टरी की तैयारी और खौफनाक इरादे कश्मीर टू नेपाल कनेक्शन
Jammu Kahmir News: डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहा 19 साल का मोहम्मद साजिद आतंकी साजिश का हिस्सा निकला. जम्मू में रहकर NEET की पढ़ाई कर रहा यह युवक कश्मीर, नेपाल और पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में था. समय रहते गिरफ्तारी से जम्मू में बड़ा हमला टल गया.