गोपालगंज: कचरा ढोने वाली गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अधिकारी कह रहे-जांच होगी

Bihar News: इंसानियत भूली पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने शव को कमरे से निकलवाने के लिए चंदा इकट्ठा किया और दो हजार रुपये देकर सफाई कर्मियों से शव को कमरे से बाहर निकलवाया गया. फिर शव वाहन की जगह नगर परिषद की कचरा ढोनेवाली गाड़ी मंगाकर शव को सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं कचरा ढ़ोनेवाली गाड़ी जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंची तो लोग भी हैरान रह गए.

गोपालगंज: कचरा ढोने वाली गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अधिकारी कह रहे-जांच होगी
गोपालगंज. मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीर गोपालगंज से सामने आई है. यहां एक युवक के शव को कचरा उठाने वाली गाड़ी में लादकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक मोहल्ले के वार्ड-20 का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. बताया जा रहा है कि इंसानियत भूली पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने शव को कमरे से निकलवाने के लिए चंदा इकट्ठा किया और दो हजार रुपये देकर सफाई कर्मियों से शव को कमरे से बाहर निकलवाया गया. फिर शव वाहन की जगह नगर परिषद की कचरा ढोनेवाली गाड़ी मंगाकर शव को सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं कचरा ढ़ोनेवाली गाड़ी जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंची तो लोग भी हैरान रह गए. शव को कचरा गाड़ी पर देख किसी ने ये वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला अब बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच करवाने की बात कही जा रही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि तीन दिन से युवक का शव कमरे में पड़ा था. दुर्गंध होने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसडीपीओ ने कहा कि शव को नगर परिषद की कचरा गाड़ी से भेजा गया, इसकी जानकारी नहीं थी. अगर ऐसी बात है तो जांच करायी जा रही है. क्या है पूरा मामला गोपालगंज के नगर थाने के पुरानी चौक मोहल्ले के वार्ड-20 में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मौत के बाद कई दिनों तक शव कमरे में पड़ा रहा. दुर्गंध निकलने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. मृतक युवक का नाम नीपू पांडेय है, जो स्व. सचितानंद पांडेय का पुत्र बताया गया. जिस कमरे में युवक की लाश बेड पर मिली, वह कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छत से सहारे पीछले दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नगर परिषद की कचरा ढ़ोनेवाली गाड़ी से भेज दिया गया परिवार इलाज कराने गया था बाहर पुलिस के मुताबिक मृतक अकेले ही घर पर था. उसके परिवार के सदस्य इलाज कराने बाहर गये थे. इसी दौरान संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गयी. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक युवक की मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी, क्योंकि शव से दुर्गंध निकल रहा था. जिसके कारण आसपास में लोगों का खड़ा मुश्किल हो गया था. घर में पुलिस ने जांच किया तो एक कुत्ता मिला. वहीं परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के पिता नहीं हैं. मां व बहन हैं, जिन्हे घटना की सूचना दी गयी है. परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह-संस्कार के लिए सौंप दिया जायेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 18:14 IST