मुंबईः कुर्ला में 4 मंजिला इमारत ढही 10 की मौत 23 लोगों को बाहर निकाला गया

मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात 4 मंजिला आवासीय इमारत ढहने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. ये सभी उस इमारत के मलबे में दबे हुए थे.

मुंबईः कुर्ला में 4 मंजिला इमारत ढही 10 की मौत 23 लोगों को बाहर निकाला गया
मुंबई. मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात 4 मंजिला आवासीय इमारत ढहने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. ये सभी उस इमारत के मलबे में दबे हुए थे. राहत और बचाव कार्य जारी है. मौके पर प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी समेत अन्‍य मौजूद हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत का एक ‘विंग’ सोमवार देर रात ढह गया था. उसके नजदीक स्थित दूसरे ‘विंग’ के गिरने की आशंका भी बनी हुई है. बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चहल ने कहा, मैंने दमकल विभाग और एनडीआरएफ से सावधानी से (खोज एवं बचाव) अभियान चलाने का आह्वान किया है, क्योंकि मलबे के नीचे अब भी कुछ और जिंदा लोग हो सकते हैं. इमारत को नोटिस जारी कर चुकी थी बीएमसी  अतिरिक्त नगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2013 से कई बार इस इमारत की मरम्मत कराने के लिए, फिर उसे खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी किए थे. एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दो दल खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ढह गए ‘विंग’ के नजदीक स्थित एक अन्य ‘विंग’ के गिरने की आशंका भी बनी हुई है और वहां से लोगों को निकाल लिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BMC, MumbaiFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 16:29 IST