बंदूक लिए ताक में बैठे जवान उधमपुर में आतंकी होंगे खल्लास- VIDEO

Udhampur Encounter Video: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सोआन–मजालता इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ के एक्सक्लूसिव विजुअल्स सामने आए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं और आतंकियों को किसी भी हाल में बच निकलने नहीं दिया जाएगा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आईजीपी जम्मू ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि SOG की एक छोटी टीम ने आतंकियों को चारों ओर से दबोच रखा है. हालांकि, घना अंधेरा और जंगल वाला खतरनाक इलाका सर्च ऑपरेशन में चुनौती बना हुआ है. इसके बावजूद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बल पूरी सावधानी के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. इलाके में सुरक्षा कड़ी है और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. ऑपरेशन जारी है.

बंदूक लिए ताक में बैठे जवान उधमपुर में आतंकी होंगे खल्लास- VIDEO