हिंदू हिंसा वाले बयान से आहत अमेठीवासी फूंका गया राहुल गांधी का पुतला

Amethi News: अमेठी में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुसाफिरखाना तहसील गेट पर राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए उनका विरोध किया और उनके खिलाफ आक्रोश जताया. हिंदू समाज के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से बयान दिया है वह पूरी तरीके से आमार्यिदित और निंदनीय है.

हिंदू हिंसा वाले बयान से आहत अमेठीवासी फूंका गया राहुल गांधी का पुतला
हाइलाइट्स सोमवार को संसद में दिए राहुल के बयान से आहत है हिंदू संगठन साफिरखाना तहसील गेट पर हिंदू समाज ने राहुल गांधी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन अमेठी. एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण के दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया. राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर अब अमेठी में बवाल शुरू हो गया है. अमेठी में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुसाफिरखाना तहसील गेट पर राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए उनका विरोध किया और उनके खिलाफ आक्रोश जताया. हिंदू समाज के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से बयान दिया है वह पूरी तरीके से आमार्यिदित और निंदनीय है. राहुल गांधी को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही हिंदू नेताओं का कहना है कि जब भी राहुल गांधी अमेठी आएंगे तो हिंदू समाज उनका विरोध करेगा. उधर उन्नाव जनपद में भी हिन्दू संगठनों ने राहुल गांधी के प्सतर पर कालिख पोतकर विरोध जताया. दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील गेट का है, जहां राहुल गांधी के बयान से आहत हिंदू समाज के नेता और सत्यमेव संगठन के महामंत्री अतुल सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में मौजूद रहे. वहीं प्रदर्शन को लेकर भाजपा महामंत्री अतुल सिंह ने विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बताया है, वह गलत है. राहुल गांधी को अपनी भाषा में सुधार लाने की जरूरत है. साथ ही कहा कि जिस तरीके से हिंदुओं का अपमान वो लगातार कर रहे हैं, वह पूरी तरीके से निंदनीय है. इसलिए हम सब आज  मुसाफिरखाना में उनका पुतला फूंक रहे हैं और भविष्य में जब भी राहुल गांधी अमेठी आएंगे तो हम सब उनका विरोध करेंगे. Tags: Amethi news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed