आगरा में इस तारीख से होगी अग्निवीर भर्ती यूपी के जिलों के युवा लेंगे हिस्सा
आगरा में इस तारीख से होगी अग्निवीर भर्ती यूपी के जिलों के युवा लेंगे हिस्सा
Agniveer Bharti 2024 : आगरा अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा जिलों के युवा भाग लेंगे.
हरिकांत शर्मा /आगरा : सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा सेना भर्ती रैली अग्निवीर, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए 14 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा कैंट में आयोजित की जा रही है. इस रैली में वे युवा भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर लिया है, जिनमें से लगभग 15,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
यह भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में सेना भर्ती कार्यालय आगरा के जिम्मेदारी क्षेत्र के सभी 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणी के युवा शामिल होंगे. दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की केंद्रीय श्रेणी शामिल होगी, इसके बाद तीसरा चरण सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए आयोजित किया जाएगा. जिसमें उम्मीदवार चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद उत्साह के साथ भाग लेंगे.
इन जिलों युवा लेंगे भर्ती रैली में हिस्सा
आगरा अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा जिलों के युवा भाग लेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के उम्मीदवार एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा रैली के लिए आयोजित रैली में भाग लेंगे. सभी उम्मीदवारों के लिए 30 जून 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने एडमिट कार्ड में नामांकित दिन पर सुबह 1 बजे (1 AM) एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा कैंट में रिपोर्ट करें .
ये डॉक्यूमेंट ले जाना है जरूरी
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रैली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में उल्लिखित अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्राप्त कर लें. रैली से संबंधित किसी भी समस्या के मामले में उम्मीदवारों को बाद में अस्पष्टता से बचने के लिए सेना भर्ती कार्यालय आगरा से संपर्क करना चाहिए. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें. क्योंकि सशस्त्र बलों में सफल करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है.
भर्ती होगी बेहद निष्पक्ष और पारदर्शी
अभ्यर्थियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया बेहद निष्पक्ष, पारदर्शी और कठोर है, जिसमें उम्मीदवार को विभिन्न परीक्षणों से गुजरना पड़ता है. जिसमें निर्धारित समय में पूरी की जाने वाली 1.6 किमी की दौड़, शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेज़ीकरण और अंत में चिकित्सा परीक्षण शामिल है. ये परीक्षण सेना के लिए उम्मीदवार की योग्यता, मानसिक चपलता और शारीरिक मजबूती की जांच करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
भर्ती का पूरा शेड्यूल
(i) 14 जुलाई 2024 – एआरओ आगरा के तहत सभी 12 जिलों यानी आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) श्रेणी की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
(ii) 15 जुलाई 2024 – अग्निवीर कार्यालय सहायक/अग्निवीर तकनीकी श्रेणी की भर्ती एआरओ आगरा के अंतर्गत सभी 12 जिलों अर्थात आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थियों लिए आयोजित की जाएगी.
(iii) 16 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती हाथरस और झाँसी जिलों के अभ्यर्थियों लिए होगी .
(iv) 17 जुलाई 2024 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती ललितपुर, मैनपुरी और जालौन जिलों के लिए होगी .
(v) 18 जुलाई 2024 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती इटावा, फिरोजाबाद और कासगंज जिलों के लिए होगी .
(vi) 19 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती अलीगढ़ जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.
(vii) 20 जुलाई 2024 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती एटा और मथुरा (छाता और गोवर्धन तहसील) जिलों अभ्यर्थियों लिए होगी .
(viii) 21 जुलाई 2024 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती मथुरा (मथुरा, महावन और मट तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी .
(ix) 22 जुलाई 2024 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (एत्मादपुर, किरौली और फतेहाबाद तहसील) जिले के लिए होगी .
(x) 23 जुलाई 2024 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (आगरा, बाह और खेरागढ़ तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी .
(xi) 24 और 25 जुलाई 2024 – चिकित्सा और अंतिम दस्तावेज के लिए आरक्षित दिन.
यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक का भर्ती कार्यक्रम
(i) 27 जुलाई 2024 – यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की श्रेणी के लिए भर्ती होगी .
(ii) 28 और 29 जुलाई 2024 – सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक के मेडिकल के लिए आरक्षित दिन.
यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा की श्रेणी की भर्ती का कार्यक्रम –
(i) 30 जुलाई 2024 – यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए भर्ती होगी .
(ii) 31 जुलाई 2024 और 01 अगस्त 2024 – सिपाही फार्मा के मेडिकल और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के अंतिम दस्तावेजीकरण के लिए आरक्षित दिन.
Tags: Agniveer, Hindi news, Local18, Sena BhartiFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 16:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed