आगरा: मोहब्बत के शहर आगरा में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश का असर न सिर्फ आम जनजीवन पर पड़ा है, बल्कि विश्व धरोहर ताजमहल के परिसर में भी जलभराव हो गया है. ताजमहल के सामने बने पार्क में कई फुट पानी भर गया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा में पिछले 85 सालों में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जिसमें 151 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं. इस बीच, पर्यटक ताजमहल की सुंदरता का आनंद लेने में लगे हुए हैं, हालांकि बारिश के चलते कई को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट और प्रशासन की तैयारियां
मौसम विभाग ने आगामी 12 घंटों में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई है, जिसके चलते आगरा प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में मदद ली जा सके. लगातार बारिश की वजह से शहर की सड़कें, नेशनल हाईवे और कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. आगरा के जिला अधिकारी ने सभी बोर्ड स्कूलों की छुट्टियों को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया है. आपदा राहत के लिए लोग कंट्रोल रूम के नंबर 0562-2260550 और मोबाइल नंबर 9458095419 पर संपर्क कर सकते हैं.
बारिश के आंकड़े सबसे ज्यादा बारिश: 16 सितंबर 1939 को 286 मिमी सितंबर में सबसे अधिक बारिश: 1939 में 609 मिमी पिछले 24 घंटों में हुई बारिश: 151 मिमी सितंबर की औसत बारिश: 111.1 मिमी सबसे ठंडा दिन: 6 सितंबर 1999 को 13 डिग्री दर्ज आगरा में हालात गंभीर बने हुए हैं, और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
Tags: Agra news, Heavy rain, Local18FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed