इसरो की एक और छलांग कुछ पल में अमेरिकी सैटेलाइट को ले जाएगा अपना बाहुबली
ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो आज श्रीहरिकोटा से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट अपने रॉकेट LVM3-M6 से लॉन्च करेगा. यह मिशन सीधे मोबाइल पर 5जी कनेक्टिविटी देगा. यह इसरो की कॉमर्शियल आर्म NewSpace India Limited (NSIL) और अमेरिकी कंपनी का द्वारा विकसित मिशन है.