इसरो देगी स्पेस X को टक्कर आज की लॉन्चिंग एजेंसी के बिजनेस के लिए कितना अहम
ISRO Bluebird 2 Launch Today Live: इसरो आज एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. वह इस बार अब तक सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. कुछ ही मिनट बाद 8:54 बजे यह लॉन्चिंग होगी. इससे पहले दो नवंबर भी इसरो ने एक रिकॉर्ड बनाया था. उसने उस वक्त भी सबसे भारी सैटेलाइट को लॉन्च किया था. यह कारनामा एलवीएम3 रॉकेट करेगा. यह इसरो का सबसे ताकतवर रॉकेट है.