कर्नाटक: कई ट्विस्ट भरे हैं महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु की दास्तां में
कर्नाटक: कई ट्विस्ट भरे हैं महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु की दास्तां में
कर्नाटक (Karnataka) के सबसे प्रभावशाली मुरुगा मठ के प्रमुख महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु को यौन शोषण मामले में पॉक्सो (posco act) केस के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिला और सत्र अदालत ने शिवमूर्ति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पहले खबरें थीं कि चित्रदुर्ग स्थित मुरुगा मठ के शिवमूर्ति मुरुगा विदेश भागने की कोशिश कर रहे हैं.
हाइलाइट्सकर्नाटक के प्रमुख महंत हुए गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत दो नाबालिगों ने यौन शोषण का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई महंत का दावा- साजिश के तहत फंसाया, क्लीन निकल आऊंगा
रोहिणी स्वामी
बेंगलुरू. कर्नाटक (Karnataka) के सबसे प्रभावशाली मुरुगा मठ के प्रमुख महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु को यौन शोषण मामले में पॉक्सो (posco act) केस के तहत गिरफ्तार किया गया है. शिवमूर्ति मुरुगा के खिलाफ मैसूरु सिटी पुलिस ने दो नाबालिगों की शिकायत के आधार पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस शिकायत के मुताबिक दो लड़कियां (उम्र 15 व 16 साल) मठ के स्कूल में पढ़ती थीं. उनके साथ लगातार साढ़े तीन साल तक दुष्कर्म किया गया. इसके पहले खबरें थीं कि चित्रदुर्ग स्थित मुरुगा मठ के शिवमूर्ति मुरुगा विदेश भागने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद लुकआउट नोटिस और फिर उनकी गिरफ्तारी के बाद सीने में दर्द और अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें सामने आईं. हालांकि गुरुवार देर रात गिरफ्तारी के बाद जिला और सत्र अदालत ने शिवमूर्ति 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल शिवमूर्ति पर आरोप है कि उसने जनवरी 2019 से जून 2022 के बीच दो युवा छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है. इस सनसनीखेज मामले की गहराई में जाने से पता चलता है कि मठ के भीतर सबकुछ सही नहीं चल रहा था. हालांकि, स्वामी का कहना है कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इसके पीछे किसी अंदरूनी शख्स का ही हाथ है. उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इस केस में क्लीन निकलेंगे. शिवमूर्ति लिंगायत समुदाय के सबसे प्रमुख मठ के महंत हैं. कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत समुदाय का हमेशा असर रहा है. माना जाता है कि लिंगायत का समर्थन जिस दल को मिल जाए, राज्य में उसकी सरकार पक्की है. इसलिए चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही इस समुदाय को अपनी ओर साधने की कोशिश करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Karnataka, Posco actFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 23:27 IST