सोलन विधानसभा सीटः भाजपाई दामाद ने कांग्रेसी सुसर धनी राम शांडिल पर साधा निशाना पूछे-20 सवाल
सोलन विधानसभा सीटः भाजपाई दामाद ने कांग्रेसी सुसर धनी राम शांडिल पर साधा निशाना पूछे-20 सवाल
Solan Assembly Seat: राजेश कश्यप सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के दामाद है और वे साल 2017 में उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके है. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी. अब वह चुनावी बेला नजदीक देख सोलन सीट से भाजपा की तरफ से टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
सोलन. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने से अब सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी है. इस साल के अंत में सूबे में चुनाव होने हैं. इस वजह से पूरे प्रदेश में सियासी तपिश बढ़ी है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप ने सोलन में अपने ही ससुर, पूर्व मंत्री और सोलन के मौजूदा विधायक कर्नल धनीराम शांडिल पर निशाना साधा है.
साथ ही सवाल किए कि उन्होंने अपने 20 साल के सियासी करियर में क्या विकास कार्य किए. उन्होंने कर्नल धनीराम शांडिल से 20 सवाल पूछकर जनता के कटघरों में खड़ा कर दिया है कि आखिर वे अपने कार्यकाल में क्या कर पाए हैं.
राजेश कश्यप सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के दामाद है और वे साल 2017 में उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं .
राजेश कश्यप ने कहा कि शांडिल पिछले 20 साल से राजनीति में हैं, लेकिन आज तक वह एक भी ऐसा काम नहीं कर सके हैं, जिसको ले जाकर जनता में दिखा सके. कश्यप का दावा है कि जितना भी विकास सोलन विधानसभा में हुआ है, वो सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है. दामाद ने कहा कि कर्नल धनीराम शांडिल अपने कार्यकाल की एक भी उपलब्धि नहीं गिनवा सकते हैं. राजेश कश्यप ने 20 सवाल दागकर कर्नल शांडिल के 20 साल के सियासी सफर को लेकर निशाना साधा.
राजेश ने ससुर को लेकर क्या कहा
राजेश ने कहा कि आजतक शांडिल ने कभी भी जनता के बीच जाकर विकास की बातें नहीं की. विधानसभा में कोई मुद्दा नहीं उठा पाए. धनी राम शांडिल ना तो सोलन के टमाटर को लेकर एमएसपी की बात कर पाए, ना ही सब्जी मंडी के विकास की बात की. साथ ही सोलन में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, डेवलपमेंट प्लान, हॉस्पिटल, एडीशनल थाना जैसे मुद्दों पर धनी राम शांडिल कुछ कर पाए.
बीते चुनाव में मिली थी हार
बता दें कि राजेश कश्यप सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के दामाद है और वे साल 2017 में उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके है. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी. अब वह चुनावी बेला नजदीक देख सोलन सीट से भाजपा की तरफ से टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal Politics, Himachal pradesh, SolanFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 11:07 IST