रामपुर बाजार में घूमते थे 2 साधु पुलिस ने किया गिरफ्तार नाम सुन चौंक गए सब

Jaunpur News: जौनपुर जिले के रामपुर बाजार में हर दिन दो साधु घूमते थे. वह लोगों से रूपये मांगते थे, इसी बीच किसी को उन पर शक हुआ, तो उनकी पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. उनके नाम सुनते ही सब चौंक गए.

रामपुर बाजार में घूमते थे 2 साधु पुलिस ने किया गिरफ्तार नाम सुन चौंक गए सब
जौनपुरः यूपी के जौनपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां पुलिस ने अचानक दो साधुओं को गिरफ्तार कर लिया. दोनों साधु जौनपुर जनपद के रामपुर के बाजार में घूमते थे. पुलिस को शिकायत मिलने पर तुरंत उन्हें बाजार से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें थाने लाकर नाम पूछा तो दोनों मुस्लिम समुदाय के निकले. वह दोनों नकली साधु बनकर लोगों से ठगी करते थे. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जौनपुर की रामपुर थाना पुलिस दो ऐसे नकली दो साधुओं को गिरफ्तार किया है. जो मुस्लिम होकर साधु के भेष में स्थानीय थाना इलाके के कस्बों और बाजारों में घूम-घूम कर लोगों से ठगी का काम किया करते थे. पुलिस दोनों को बाजार से गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस को यह सफलता मिली है. यह भी पढ़ेंः UP Live News Today Update: जालौन में इनामी बदमाश गिरफ्तार, अमरोहा में युवक की हत्या, पढ़ें ताजा समाचार सीओ उमाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी दिन के समय नकली साधु बनकर इलाके में घूम-घूम कर ठगी करने का काम किया करते थे. जिसकी शिकायत थाने पर मिली थी. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की विधिक कार्रवाई कर रही है. इनमें एक व्यक्ति का नाम इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दान है. वह नेवादा रमईपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है. तो वहीं, दूसरे का नाम नसीम पुत्र झीन्नू है. वह तुर्की बघईला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि यह दोनों लोगों से रुपए मांगते थे. लोगों को गुमराह करके ठगी को अंजाम दे रहे थे. स्थानीय लोगों को इनके नकली साधु होने की भनक लग गई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. फिर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों को रामपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया है. Tags: Jaunpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed