महाराष्ट्र निकाय चुनाव में जीत के बाद हादसा गुलाल उड़ाते समय लगा आग का झोंका

महाराष्ट्र के जेजुरी में अजित पवार गुट के एक नेता की निकाय चुनाव में जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जीत का जश्न मनाते समय गुलाल उड़ाने के दौरान अचानक आग का झोंका लग गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कम से कम 18 लोग झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी की हालत बेहद गंभीर नहीं बताई जा रही है, हालांकि सभी घायलों का इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जीत के बाद समर्थक गुलाल और रंग उड़ाकर जश्न मना रहे थे, तभी अचानक आग भड़क उठी. आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ या चिंगारी के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में लिया. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में जीत के बाद हादसा गुलाल उड़ाते समय लगा आग का झोंका