राजस्थान में गर्मी ने निकाला दम पानी को लेकर मच रहा कोहराम सांसत में पुलिस

Jaipur News: राजस्थान में तापमान की बढ़ोतरी के साथ ही पानी और बिजली के लिए जूझ रहे लोगों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. पानी और बिजली को लेकर आए दिन झगड़ा फसाद और धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. गुस्साए लोग अब सुसाइड तक की धमकी देने लगे हैं.

राजस्थान में गर्मी ने निकाला दम पानी को लेकर मच रहा कोहराम सांसत में पुलिस
जयपुर. भीषण गर्मी में तप रहे राजस्थान में हीट स्ट्रोक से हो रही मौतों के बीच पानी को लेकर कोहराम मचा हुआ है. राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में पानी को लेकर मारामारी मची हुई है. पीने का पानी नहीं मिलने से आक्रोशित लोग आधी रात को टंकियों पर चढ़ रहे हैं. खुद ही वॉल्व खोल रहे हैं. वहीं जोधपुर में तो पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से आज एक शख्स पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर ही चढ़ गया. वहीं बिजली को लेकर भी घमासान मचा हुआ है. कई इलाकों में हो रही अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के निवासियों का 25 दिन से पूरा पानी नहीं मिलने पर आक्रोश फूट पड़ा. जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने पर पेयजल आपूर्ति नहीं सुधारी गई तो स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने शुक्रवार को तड़के पानी टंकी पर हंगामा खड़ा कर दिया. वार्ड नंबर 14 के सीता विहार पानी की टंकी पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों ने पंप ऑपरेटर और पेयजल सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की मांग की. लेकिन जब कर्मचारियों ने अपनी असहमति जताई तो आक्रोशित लोगों ने खुद ही टंकी का वॉल्व खोलकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी. महिलाओं ने टंकी पर ही डाल दिया पड़ाव हंगामा बढ़ता देख जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिए. लेकिन पेयजल आपूर्ति करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने अधिकारियों के निर्देशों की पालना करने के बजाय थोड़ी देर बाद ही पेयजल आपूर्ति रोक दी. इससे वहां फिर हंगामा हो गया. सीता विहार की टंकी से पानी रोकने के बाद स्थानीय महिलाओं ने टंकी के नीचे ही पड़ाव डाल दिया है. टंकी पर महिलाओं के प्रदर्शन और पानी को लेकर बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी की है यदि जल्द ही पानी की आपूर्ति की व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो विभागीय अधिकारियों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. जोधपुर में युवक ने दी आत्मदाह की धमकी दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में पानी की समस्या से आजिज आया एक युवक शनिवार को पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. वह पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगा. लूनी थाना इलाके के उत्तेसर गांव की इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थानाधिकारी हुकम सिंह पहुंचे मौके पर पहुंचे हैं. वे युवक से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. (इनपुट-चन्द्रशेखर व्यास) Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Water CrisisFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed