यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं कर पाएंगे चीटिंग न लीक होगा पेपर बना प्लान

UP Police Constable Re Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम डेट जारी कर दी है. यूपी सरकार ने फरवरी में ही स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षा 6 महीने के भीतर फिर से आयोजित करवाई जाएगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त में डबल सिक्योरिटी के साथ आयोजित की जाएगी.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं कर पाएंगे चीटिंग न लीक होगा पेपर बना प्लान
नई दिल्ली (UP Police Constable Re Exam 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से यूपी सरकार ने इसे रद्द कर दिया था. तब छह महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने की बात हुई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब अगस्त में होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2024 को सुरक्षित रखने के लिए कठोर इंतजाम किए जा रहे हैं (UP Police Exam 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने एक नोटिस जारी कर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Re Exam 2024) की नई तारीख घोषित कर दी है. जो उम्मीदवार UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 डेट जारी होने का इंतजार कर रहे थे, वह अब अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. UP पुलिस भर्ती 2024 री एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी. यूपी पुलिस री एग्जाम 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. UP Police Constable Re Exam 2024: चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा उत्तर प्रदेश सरकार यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम को लेकर काफी अलर्ट है. इस साल यूपी पुलिस पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी. यूपी कांस्टेबल परीक्षा 2 पालियों में होगी. हर पाली में करीब 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे. यूपी पुलिस नोटिस के मुताबिक, जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए एग्जाम डेट में अंतर रखा गया है. यूपी पुलिस पेपर लीक की घटना के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड चप्पे-चप्पे पर खास सिक्योरिटी रखेगा. यह भी पढ़ें- वायरल हो रहा है फर्जी नीट यूजी रिजल्ट, स्कोर कार्ड के लिए करना होगा इंतजार UP Police Constable Re Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा गाइडलाइंस यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में हर केंद्र पर सुरक्षा के खास इंतजाम रखने के निर्देश रहेंगे. जानिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड किस तरह से चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेगा- 1- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पिछली बार की तरह कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए सुरक्षा के अलग-अलग पहलुओं की जांच की जा रही है. 2- यूपी पुलिस बोर्ड कोषागार के दरवाजों और गलियारों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहा है. साथ ही इस बात की जानकारी भी ली जा रही है कि कैमरों के डीवीआर और हार्ड डिस्क किस तरह के हैं. 3- कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी और सिक्योरिटी गार्ड के वर्किंग आवर्स, उनके आने-जाने का रिकॉर्ड और आग से सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी पूछताछ की गई है. 4- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से पूछा है कि कोषागार में कितने रास्ते हैं, जहां से लोग अंदर-बाहर आते-जाते हैं और वहां कितनी खिड़कियां हैं. 5- जिलों के पुलिस कप्तानों से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही भर्ती बोर्ड आगे का सिक्योरिटी प्लान तैयार करेगा. इससे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने से बचाया जा सकेगा. यह भी पढ़ें- यूपी, बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? जानिए सीटें और फीस Tags: Police constable, UP news, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed