संसद सत्र: विपक्ष हर बहस में PM मोदी की मौजूदगी पर क्यों अड़ा
सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए वह तैयार है. नोटिस भी दिया जा चुका है. विपक्ष का हर सवाल सुना जाएगा. विपक्ष कह रहा है कि चर्चा तभी होगी जब पीएम मौजूद रहेंगे. पहलगाम हमले के आतंकी कहां हैं, ये साफ होना चाहिए. ट्रंप के बयानों पर स्थिति स्पष्ट हो.
