गाजियाबाद में 48 घंटे में बिक गए 3000 करोड़ के फ्लैट्स खास है प्रोजेक्ट
गाजियाबाद में 48 घंटे में बिक गए 3000 करोड़ के फ्लैट्स खास है प्रोजेक्ट
Luxury flats in Ghaziabad: गाजियाबाद में गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसेस की 48 घंटे में हुई फ्लैटों की बंपर प्री बुकिंग से साफ है कि यहां भी बड़े लग्जरी फ्लैटों की मांग तेजी से बढ़ रही है.
Ghaziabad Luxury Flats: नोएडा में रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट में धूम मचाने के बाद अब गौड़ ग्रुप ने गाजियााबाद में भी तहलका मचा दिया है. हाल ही में गौड़ ग्रुप के नए प्रोजेक्ट गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसेस ने एक नया मुकाम हासिल किया है. न्यूयॉर्क-शैली के रेजिडेंशियल अपार्टमेंट वाला यह प्रोजेक्ट प्री-लॉन्च फेज में ही 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग हासिल कर चुका है. गाजियाबाद में प्रॉपर्टी को लेकर लोगों का इंटरेस्ट ही है कि रेरा से मंजूरी मिलने के केवल 48 घंटे के अंदर ही यह प्रोजेक्ट तीन गुना ओवर सब्सक्राइब हो गया और इसमें 3000 से ज्यादा आवेदन आ गए.
खास बात है कि नोएडा में पूरा का पूरा गौड़ सिटी बसा चुके इस डेवलपर के गाजियाबाद में इस नए प्रोजेक्ट की कुल कीमत 3000 करोड़ रुपये से अधिक है, जो एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बनाने जैसा है.
ये भी पढ़ें
किराए पर उठाया फ्लैट, लेडी डॉक्टर ने कर लिया कब्जा, फिर बुजुर्ग को करना पड़ा ये काम, झकझोर देगी कहानी
क्या है प्रोजेक्ट की खासियत?
गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसेस को न्यूयॉर्क के स्टाइल में डिजाइन किया गया है, और यह गाजियाबाद का पहला ऐसा अल्ट्रा-लक्ज़री प्रोजेक्ट है. 11.80 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 32 मंजिला 10 टावर बनाए जा रहे हैं, जिनमें 4 बेडरूम और 4 बेडरूम + सर्वेंट क्वार्टर वाले फ्लैट्स शामिल हैं. इसमें करीब 1200 लक्जरी फ्लैट्स हैं, फ्लैट्स की कीमतें 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं, और इनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे मैडिसन स्क्वायर से प्रेरित क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल शामिल हैं.
लक्जरी हाउसिंग में बढ़ रहा गाजियाबाद
रियल एस्टेट विशेषज्ञ मानते हैं कि इस प्रोजेक्ट की रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग गाजियाबाद शहर में लक्जरी हाउसिंग की बढ़ती मांग को दर्शाती है. गुरुग्राम, नोएडा जैसे शहरों में लक्जरी प्रोजेक्ट्स की डिमांड के बाद अब गाजियाबाद में भी 4बीएचके अल्ट्रा लक्जरी फ्लैट्स की डिमांड काफी ज्यादा है. प्री बुकिंग से साफ है कि गौड़ एनवाईसी रेजिडेंसेस, अपनी जगह, डिजाइन और अच्छी जीवनशैली की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
सबसे खास प्रोजेक्ट बनाने की है कोशिश
गौड़ ग्रुप के डायरेक्टर, सार्थक गौड़ ने कहा, ‘इस प्रोजेक्ट की सफलता हमारे ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक है. हमारे ऊपर दिखाए गए इस विश्वास से हमारी प्रतिबद्धता और भी मजबूत होती है. पिछले 30 सालों में, हमने लगभग 65,000 घर बनाए हैं, और इतने ही परिवार अब वहां खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. हमें खुशी है कि इस प्रोजेक्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है, और हम गौड़ NYC रेजिडेंस को एनसीआर के सबसे खास प्रोजेक्ट्स में से एक बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.’
ये भी पढ़ें
गुड़गांव में रहने वालों के लिए खुशखबरी, इन इलाकों में दौड़ेगी मेट्रो, 2 नए मेट्रो रूट को मिली मंजूरी
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, PropertyFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed