यहां खुलने जा रहा है आइकिया का तीसरा स्टोर होगा NCR का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल
यहां खुलने जा रहा है आइकिया का तीसरा स्टोर होगा NCR का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल
Ikea Noida Address: स्वीडिश फर्नीचर और घरेलू वस्त्रों की जानी-मानी कंपनी आइकिया अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना तीसरा स्टोर खोलने जा रही है. कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 62 में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रिपोर्ट- सुमित राजपूत
नोएडा: फर्नीचर और घरेलू वस्त्रों की जानी-मानी स्वीडिश कंपनी आइकिया अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना तीसरा स्टोर खोलने जा रही है. कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 62 में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़े थे. इस कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी शामिल हुए. आपको बता दें कि ये शॉपिंग मॉल दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा मॉल होगा जहां दूसरे मॉल के मुकाबले सुविधाएं और शॉपिंग के लिए ऑप्शन ज्यादा मिलेंगे.
एनसीआर में सबसे बड़ा होगा यह मॉल
आइकिया के इस नए स्टोर के साथ कंपनी ने एक विशाल शॉपिंग मॉल बनाने की योजना बनाई है. जिसे नोएडा के सेक्टर 51 में बनाया जाएगा. यह शॉपिंग मॉल 48,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और इसमें करीब 9,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. यह मॉल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का सबसे बड़ा मॉल होगा और इसे LYKLI नाम से जाना जाएगा.
मॉल की विशेषताएं
आइकिया का यह मॉल एक बहु-उपयोगी परिसर होगा जिसमें शॉपिंग मॉल के साथ-साथ रिटेल आउटलेट, आवासीय सुविधा और मीटिंग सेंटर जैसी कई सुविधाएं मौजूद होंगी. यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करेगी साथ ही दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए एक नई शॉपिंग और मनोरंजन की जगह बनकर उभरेगी.
आइकिया का भारत में विस्तार
स्वीडिश कंपनी आइकिया ने 2018 में भारत में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में खोला था जो उस समय भारतीय बाजार के लिए एक नया अनुभव लेकर आया. इसके बाद 2020 में कंपनी ने अपना दूसरा स्टोर मुंबई में खोला. अब नोएडा में कंपनी का तीसरा स्टोर बनने जा रहा है जो देश में आइकिया का पहला मॉल और एनसीआर का सबसे बड़ा मॉल भी होगा.
कंपनी ने अब तक भारत में किया 7 हजार करोड़ का निवेश
आइकिया अब तक भारत में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी जगह को और मजबूत किया है. नोएडा में खुलने वाला यह स्टोर और मॉल कंपनी की भारत में बढ़ती महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
आर्थिक विकास के लिए मिलेगा बल
इस परियोजना के पूरा होने के बाद नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में आर्थिक विकास को बल मिलेगा, साथ ही यह क्षेत्र खरीदारी और मनोरंजन के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 17:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed