रील्स-शॉर्ट्स से बर्बाद हो रहे युवा बड़े-बुजुर्गों को भी चढ़ा नशा सोशल मीडिया यूज पर सर्वे ने दिमाग हिलाया

Social media addiction side effects: सोशल मीड‍िया की लत युवाओं की ज‍िंदगी बर्बाद कर रही है. द‍िनभर फोन पर वीड‍ियो और शॉर्ट्स देखने का नशा युवाओं को गंभीर बीमार‍ियों की ओर धकेल रहा है. हाल ही में आए इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 में सोशल मीडिया, गेमिंग और ऑनलाइन जुआ की लत को युवाओं में एंग्जाइटी, स्ट्रैस, डिप्रेशन और मोटापे जैसी समस्याओं का कारण बताया गया है.

रील्स-शॉर्ट्स से बर्बाद हो रहे युवा बड़े-बुजुर्गों को भी चढ़ा नशा सोशल मीडिया यूज पर सर्वे ने दिमाग हिलाया