छुट्टी पर आए अग्‍न‍िवीर ने लूट ली कार यूपी से खरीदे हथ‍ियार

पंजाब के मोहाली में पुल‍िस ने कार लूट के आरोप में तीन लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है. इनमें एक शख्‍स अग्‍न‍िवीर के रूप में नियुक्‍त हुआ था और पश्च‍िम बंगाल में तैनात था.

छुट्टी पर आए अग्‍न‍िवीर ने लूट ली कार यूपी से खरीदे हथ‍ियार
पंजाब से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. छुट्टी पर आए एक अग्‍न‍िवीर पर कार लूटने का आरोप लगा है. आरोप ये भी है क‍ि उसने यूपी से हथ‍ियार खरीदे और अपने सगे भाई-दोस्‍तों के साथ मिलकर मोहाली में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया. मोहाली में ही उसने गन प्‍वाइंट पर एक डिजायर कार लूटी. मोहाली पुलिस ने फाजिल्का से इसे गिरफ्तार कर ल‍िया है. पुल‍िस के मुताबिक, इस शख्‍स का नाम इशमीत सिंह है, जो 2022 में अग्निवीर भर्ती हुआ था. इन दिनों यह पश्च‍िम बंगाल में तैनात था. दो महीने पहले यह छुट्टी पर आया, लेकिन घर नहीं गया. दोस्‍त बलकार सिंह और भाई प्रभप्रीत सिंह के साथ मिलकर लूटपाट करने लगा. पुल‍िस ने तीनों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं. इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. तीनों 2 महीने पहले ही बिलोंगी एरिया में किराए का मकान लेकर रह रहे थे. इन्होंने पहले बुलेट चोरी किया, फिर एक्टिवा चोरी की. इनके पास देसी कट्टा जिंदा कारतूस रिकवर किए गए हैं. एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह 2 महीने पहले वेस्ट बंगाल से छुट्टी पर आया था. आते समय इसने रास्ते में कानपुर से अवैध हथियार खरीदे. उन्‍हीं हथ‍ियारों के दम पर यह लूटपाट का अंजाम दे रहा था. तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आते थे. यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे. देर रात फिर यह घटना को अंजाम देकर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे. इनसे बरामद किया गया एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिल भी चोरी का है. यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे. मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था. यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे. यह था पूरा मामला मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली कि सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश किस्म के लोग घूम रहे हैं. वे किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया. जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई डिजायर टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था. इसका पहले से ही मोहाली में मुकदमा दर्ज है. Tags: AgniveerFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 20:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed