दीवाली पर आराम से करें सफर रेलवे ने 61 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 132 कोच
दीवाली पर आराम से करें सफर रेलवे ने 61 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 132 कोच
Railways News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान करने के बाद अब यात्रियों को फिर से बड़ा तोहफा दिया है. NWR ने त्योहारों को देखते हुए 61 जोड़ी ट्रेनों में 132 कोच और बढ़ा दिए हैं.
जयपुर. रेलवे ने अगले महीने से शुरू होने वाले त्योहारों के लिए कमर कस ली है. नौकरी और व्यापार के सिलसिले में देश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को त्योहार पर घर आने और वापस जाने के लिए बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के फेस्टिवल ट्रेनों को ऐलान किया जा रहा है. वहीं जिन मार्गों यात्रीभार ज्यादा है उन मार्गों की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों का सफर आसान हो सके. इस कड़ी में उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 61 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के तकरीबन 132 डिब्बे स्थाई और अस्थायी तौर पर बढ़ाए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर NWR ने 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. वहीं 61 जोड़े ट्रेनों में 132 विभिन्न श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं. इनमें 40 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी 59 डिब्बे स्थाई तौर पर बढ़ाए गए हैं. जबकि 11 जोड़ी ट्रेनों में अन्य श्रेणी के 15 डिब्बे स्थाई तौर बढ़ाए गए हैं. शेष कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाए गए हैं. यात्री भार कम होने उन्हें फिर हटा दिया जाएगा.
ज्यादा यात्रीभार वाले मार्गों की समीक्षा की जा रही है
सीपीआरओ ने बताया कि दुर्गा पूजा यानी नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. NWR लगातार ज्यादा यात्रीभार वाले मार्गों की समीक्षा कर रहा है. उनके मुताबिक जहां-जहां भी इन त्योहारों पर ज्यादा यात्रीभार रहता है वहां-वहां के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की कार्य योजना पर काम किया जा रहा है. इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है. रेलवे की कोशिश है कि त्योहारों पर यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े.
राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की दो स्पेशल ट्रेनों का हो चुका है ऐलान
NWR ने हाल ही में राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इनमें पुणे-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-पुणे और पुणे-भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है. इन दोनों ट्रेनों का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अभी और भी फेस्टिलव स्पेशल ट्रेनों का ऐलान होना बाकी है.
Tags: Jaipur news, Latest railway news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed