सिखों को लेकर आ गई वह रिपोर्ट जिसे पढ़कर राहुल हो जाएंगे शर्म से पानी-पानी
सिखों को लेकर आ गई वह रिपोर्ट जिसे पढ़कर राहुल हो जाएंगे शर्म से पानी-पानी
Rahul Gandhi Remarks on Sikh: राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर भारत में सिखों के साथ उत्पीड़न और भेदभाव की बात की है. मगर जो रिपोर्ट सामने आई है, वह राहुल गांधी के बयान को झूठा करार दे रही है.
Rahul Gandhi Remark on Sikh: राहुल गांधी ने सिखों को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिस पर बवाल मच गया है. राहुल गांधी के बयान पर भाजपा हमलावर है. भाजपा ने इस बयान को झूठा करार दिया है. अब सवाल है कि क्या सच में भारत में सिख पगड़ी नहीं पहन सकते, क्या उनके कड़ा पहनने पर बैन है? राहुल गांधी ने भारतीय सिखों को लेकर अमेरिका में जो बयान दिया है, अब उसकी हकीकत सामने आ गई है. सिखों को लेकर वह रिपोर्ट सामने आ गई है, जो राहुल गांधी के बयान को झूठा साबित करती है. भारतीय सिखों वाली इस रिपोर्ट को पढ़कर खुद राहुल गांधी शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे. राहुल गांधी अभी चार दिवसीय दौरे अमेरिका दौरे पर हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय सिखों को लेकर क्या बयान दिया है. राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने दर्शक के बीच से एक सिख शख्स से पूछा-‘मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है.’ इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं. लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है.’ राहुल का यही वाला बयान वायरल है.
राहुल गांधी को झूठलाती यह रिपोर्ट
अब राहुल गांधी के बयान को धता बताती एक रिपोर्ट भी सामने आई है. प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि सिखों को भारतीय होने पर काफी गर्व महसूस होता है. प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 95 फीसदी सिख खुद को भारतीय होने पर बहुत गर्व करते हैं. इतना ही नहीं, बहुमत यानी 70 फीसदी सिखों का मानना है कि जो व्यक्ति भारत का अनादर करता है, वो सिख हो ही नहीं सकता. भारत के अन्य धार्मिक समूहों की तरह अधिकांश सिखों को ऐसा नहीं लगता कि उनके समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर भेदभाव होता है.’
कब आई यह रिपोर्ट
प्यू रिसर्च सेंटर की यह सर्वे रिपोर्ट 2021 में पब्लिश हुई थी. प्यू रिसर्च सेंटर ने यह सर्वे 2019 से 2020 के बीच कराया था. इस सर्वे में महज 14 फीसदी सिखों ने ही माना था कि भारत में सिखों के साथ भेदभाव होता है. मगर अधिकतर सिखों का मानना था कि उन्हें भारत में कोई भेदभाव नहीं दिखता. प्यू रिसर्च सेंटर ने रिलिजन इन इंडिया: टॉलरेंस एंड सेग्रेगेशन शीर्षक से यह रिपोर्ट पब्लिश की थी.
किसने पकड़ी राहुल की झूठ?
राहुल गांधी के बयान वाली स्टोरी के साथ अब इसे थिंकर और ऑथर ब्रह्मा चेलानी ने एक्स पर पोस्ट किया है. एक्स पर अपने पोस्ट में ब्रह्मा चेलानी ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय समाज को बांटने की कोशिशों से बाज नहीं आए. दुख की बात है कि उन्होंने अनजाने में अमेरिका में बैठे सिख आतंकवादियों की बातों का समर्थन कर दिया, जिन्होंने अमेरिकी धरती से ही उनकी इस बयानबाजी का स्वागत किया है.’ भाजपा ने भी राहुल गांधी को खूब फटकार लगाई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल की टिप्पणी ‘भयावह’ है क्योंकि उन्होंने अपनी रोटियां सेकने के लिए विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की.
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Rahul gandhi, US News, World newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 14:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed