इन कोर्स में न लें एडमिशन 10 सालों में खत्म होंगी नौकरियां भटकते रह जाएंगे
इन कोर्स में न लें एडमिशन 10 सालों में खत्म होंगी नौकरियां भटकते रह जाएंगे
Career Tips: दुनियाभर में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है. हर दिन नए अपडेट आ रहे हैं और प्रोफेशनल्स खुद को उसके हिसाब से बदलते जा रहे हैं. कॉलेज में किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसका जॉब मार्केट जरूर पता कर लें. अगर आपने बिना सोचे-समझे कहीं एडमिशन ले लिया और बाद में नौकरी नहीं मिली तो पछताते रह जाएंगे.
नई दिल्ली (Career Tips). एजुकेशन से लेकर हेल्थ केयर तक, स्मॉल स्केल बिजनेस से लेकर एंटरटेनमेंट तक, हर क्षेत्र में कई तरह के बदलाव आए हैं. पिछले कुछ सालों में दुनिया बहुत तेजी से बदली है और उसका असर लगभग हर सेक्टर में देखने को मिल रहा है. आज की जनरेशन बहुत समझदार है. बच्चे हायर एजुकेशन के लिए किसी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसके बारे में काफी रिसर्च करते हैं. मौजूदा दौर को देखते हुए जॉब मार्केट की रिसर्च किए बिना नौकरी करना रिस्की साबित हो सकता है.
इन दिनों जॉब मार्केट में कई बदलाव देखे जा रहे हैं. इन चेंजेस के साथ खुद को भी अपडेट रखना जरूरी है. अगर आप अपनी स्किल्स अपडेट नहीं करेंगे तो आगे जाकर करियर में बहुत पछताना पड़ सकता है. अमेरिकी सांख्यिकी ब्यूरो ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है (Job Trends). उसके मुताबिक, साल 2032 तक कई सेक्टर्स में नौकरियां बिल्कुल खत्म हो जाएंगी. ये आंकड़े फिल्हाल बेशक सिर्फ अमेरिका के हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो ये पूरी दुनिया की झलक दिखाने के लिए काफी हैं.
Sabse Bekar Naukri: खत्म होगी इन नौकरियों की डिमांड
2032 तक कई सेक्टर्स में नौकरी ढूंढना मुश्किल हो जाएगा. अगर आप इनसे जुड़ा कोई कोर्स करने वाले हैं या इन्हीं में करियर बनाने का विचार कर रहे हैं तो अपना प्लान बदल दें (Sabse Bekar Course).
1- सुपरवाइजर- रीटेल स्टोर में सुपरवाइजर के पद पर काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. साल 2032 तक सुपरवाइजर की नौकरियों में 1 लाख की कमी आने की आशंका है.
यह भी पढ़ें- करियर में न करें ये 5 गलतियां, पूरी जिंदगी पछताएंगे, तबाह हो जाएगी लाइफ
2- फास्ट फूड कुक- कुकिंग की दुनिया में कई बदलाव आए हैं. अब रेडी टु ईट ऑप्शंस उपलब्ध हैं. लोग घर में ही होटल जैसा खाना बनाने लगे हैं. ऐसे में 8 सालों में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां कम हो जाएंगी.
3- ऑफिस सेक्रेटरी- सेक्रेटरी बनने के लिए कई तरह के कोर्स होते हैं. लेकिन अब कंपनियां प्रशासनिक कामों के लिए एआई की मदद लेने लगी हैं. ऐसे में यहां भी रिसेशन हो सकता है.
4- अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग क्लर्क- एआई टूल्स के जरिए अकाउंटिंग और ऑडिटिंग का काम बहुत आसानी से किया जा सकता है. आने वाले दौर में अकाउंटेंट्स की पोस्ट कम हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड परीक्षा में मिल जाएंगे 90% से ज्यादा मार्क्स, नोट करें खास टिप्स
5- कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव- चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स कई कामों में मददगार साबित हो रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव की डिमांड कम हो जाएगी.
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career, Job and growthFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed