मकर संक्रांति पर जयपुर का हांडीपुरा बाजार पतंग-मांझे से चलता है करोड़ों का कारोबार देखें वीडियो

Handipura Market Jaipur : गुलाबी नगरी जयपुर में मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि पतंगों से सजा एक महाउत्सव है. इस उत्सव की धड़कन चारदिवारी के हांडीपुरा मार्केट में सुनाई देती है, जहाँ पीढ़ियों से कारीगर पतंग और मांझा बनाने की कला को जिंदा रखे हुए हैं. सस्ती पन्नी से लेकर पेशेवर कागजी पतंगों तक, यह बाजार करोड़ों के कारोबार और हजारों परिवारों की आजीविका का केंद्र बन चुका है.

मकर संक्रांति पर जयपुर का हांडीपुरा बाजार पतंग-मांझे से चलता है करोड़ों का कारोबार देखें वीडियो