1947 से ऑपरेशन सिंदूर तक: भारतीय सेना के युद्ध और अभियानों की कहानी दिखेगी जयपुर में लाइट शो का भव्य अनुभव

Jaipur Army exhibition: जयपुर में 15 जनवरी को SMS स्टेडियम में भारतीय सेना के वीरता और शौर्य की कहानी का भव्य प्रदर्शन होगा. यह प्रदर्शनी 1947 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक के युद्धों और अभियानों को उजागर करेगी. खास आकर्षण होगा 1 हजार ड्रोन के साथ लाइट एंड साउंड शो, जो युद्ध की कहानियों और सेना की बहादुरी को जीवंत रूप में पेश करेगा. यह कार्यक्रम न केवल सेना की शौर्य गाथा को दर्शाएगा, बल्कि युवाओं और नागरिकों को देशभक्ति और साहस का अनुभव कराने का अनोखा अवसर प्रदान करेगा.

1947 से ऑपरेशन सिंदूर तक: भारतीय सेना के युद्ध और अभियानों की कहानी दिखेगी जयपुर में लाइट शो का भव्य अनुभव