वीकेंड पर घूमने का बना रहे प्‍लान तो अभी करें आराम IMD का आया अलर्ट

IMD Weather Alert: सर्दियों के मौसम ने सामान्‍य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है. कई राज्‍यों में अत्‍यधिक घने कोहरे की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में तो कोहरे के साथ एयर पॉल्‍यूशन की मार भी पड़ रही है. शनिवार 20 दिसंबर 2025 को आनंद विहार और वजीरपुर जैसे इलाकों का एक्‍यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से दृश्‍यता भी कम हो गई है. इसके चलते IGI एयरपोर्ट पर 150 से ज्‍यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

वीकेंड पर घूमने का बना रहे प्‍लान तो अभी करें आराम IMD का आया अलर्ट