NCP के मर्जर का प्‍लान तैयार था डेट भी था फाइनल तभी भाग्‍य ने चली राहु वाली चाल आई अजित पवार के निधन की खबर

NCP Merger Plan: अजित पवार ने नाराज होकर शरद पवार से राजनीतिक नाता तोड़ लिया था. लोकसभा चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद अजित गुट ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया. देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में अजित पवार को डिप्‍टी सीएम का पद के साथ ही कई अन्‍य विभागों की जिम्‍मेदारी भी सौंपी गई थी. पिछले दिनों चाचा-भतीजा में राजनीतिक सुलह होने की चर्चा चली थी. 8 फरवरी को NCP के दोनों गुटों के औपचारिक तौर पर एक होने की योजना भी तैयार थी, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था.

NCP के मर्जर का प्‍लान तैयार था डेट भी था फाइनल तभी भाग्‍य ने चली राहु वाली चाल आई अजित पवार के निधन की खबर