उम्र छोडि़ए दिल से आप भी हैं ‘Gen-Z’ तो इंतजार कर रहा है ‘Gate-Z’ लाउंज इस एयरपोर्ट से हुई नई शुरूआत

बेंगलुरु एयरपोर्ट ‘Gen-Z’ के लिए Gate-Z’ लाउंज लेकर आया है. ‘Gen-Z’ लाउंस सिर्फ किसी एक एज ग्रुप के लिए नहीं है, बल्कि उन ट्रैवलर्स के लिए है, जो उम्र के अंतर के बावजूद एक सी सोच रखते हैं. यह लाउंज आपके ट्रैवल एक्‍सपीरियंस को किस तरह से बेहतर बनाने वाला है आइए विस्‍तार से जानते हैं...

उम्र छोडि़ए दिल से आप भी हैं ‘Gen-Z’ तो इंतजार कर रहा है ‘Gate-Z’ लाउंज इस एयरपोर्ट से हुई नई शुरूआत