बिहार के 56 लाख किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि! 85 में से सिर्फ 29 लाख की बनी है आईडी सस्ता कर्ज भी नहीं मिलेगा
Farmer ID Effect : केंद्र ने अब किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य कर दिया है. बिहार में 85 लाख किसानों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया था और सिर्फ 29 लाख की आईडी बन सकी है.