अशोक गहलोत फिर बोले-राहुल गांधी ही मोदी को दे सकते हैं चुनौती खड़गे के सामने हैं बड़े चैलेंज
अशोक गहलोत फिर बोले-राहुल गांधी ही मोदी को दे सकते हैं चुनौती खड़गे के सामने हैं बड़े चैलेंज
Ashok Gehlot latest news: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक फिर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पैरवी करते हुए कहा है कि वे ही मोदी और केन्द्र सरकार को चुनौती दे सकते हैं. गहलोत ने कहा कि 22 साल बाद कोई गैर गांधी परिवार का व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बना है. खड़गे के सामने कई चुनौतियां हैं. हम सब उनके साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे.
हाइलाइट्सअशोक गहलोत बोले देश हित में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है सोनिया गांधी के 22 साल के कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने बहुत बड़ी चुनौती है
जयपुर. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पार्टी अध्यक्ष बनाने के लिए आखिरी मिनट तक कोशिश की गई क्योंकि वे ही मोदी और सरकार को चुनौती दे सकते हैं. गहलोत ने कहा आज एक नई शुरुआत है. हम मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी ने 1998 में कांग्रेस के मुश्किल हालात में जिम्मेदारी संभाली थी. सोनिया गांधी ने अध्यक्ष बनने के बाद 12-13 राज्यों में सरकारें बनाई. दो बार केंद्र में यूपीए की सरकार बनाई.
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से हुए रू-ब-रू होते हुए कहा कि इस बार भी सब लोग चाहते थे की राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बने. क्योंकि मोदी के सामने मजबूती से कोई मुकाबला कर सकते वो राहुल गांधी ही हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के 22 साल के कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा. 22 साल बाद गैर गांधी परिवार का कोई अध्यक्ष बना है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने बहुत बड़ी चुनौती है
गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने बहुत बड़ी चुनौती है. खासकर देश में जिस तरह माहौल बना हुआ है उस स्थिति में उनकी जिम्मेदारी बड़ी है. गहलोत ने कहा फासिस्ट ताकतों का मुकाबला करना बड़ा चैलेंज है. कांग्रेस को अब बिना संसाधनों के ही चुनाव लड़ना है. सब कुछ धन एक पार्टी को ही जा रहा है. बकौल गहलोत राहुल गांधी का कहना था कि एक बार गैर गांधी परिवार का कोई नेता कांग्रेस अध्यक्ष बने. इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे को यह मौका मिला है. अब हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने में जुटना चाहिए.
ब्लॉक और जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नई टीम बनेगी
गहलोत ने कहा कि ब्लॉक और जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नई टीम बनेगी. वो टीम नए जोश उत्साह के साथ पार्टी को मजबूती देगी. देश हित में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है. एक दलित नेता का पार्टी अध्यक्ष बनने से पार्टी को जरुर फायदा मिलेगा. न केवल दलित बल्कि ओबीसी और अल्पसंख्यक सहित सभी साथ मिलकर मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok gehlot news, Congress, Jaipur news, Mallikarjun kharge, Rahul gandhi, Rajasthan news, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 10:21 IST