विटिलिगो से पीड़ित कंटेस्टेंट ने मिस यूनिवर्स में रचा इतिहास जानें क्या है यह
Logina Salah in Miss Universe 2024: मिस्र की कंटेस्टेंट लोगिना सलाह ने मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इतिहास रच दिया है. वे विटिलिगो से जूझ रही हैं और इस बीमारी के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं.
क्या है विटिलिगो की बीमारी?
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने jharkhabar.com को बताया कि विटिलिगो एक स्किन डिजीज है, जिसमें शरीर के कुछ हिस्सों में स्किन पर सफेद धब्बे (पैचेस) बन जाते हैं. इससे स्किन को नेचुरल कलर देने वाले पिगमेंट मेलेनिन का प्रोडक्शन प्रभावित होने लगता है. यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह 20 से 30 साल की उम्र के बीच शुरू होती है. विटिलिगो के प्रभाव से त्वचा के अलावा, आंखों, बालों और मुंह के अंदर भी सफेद धब्बे हो सकते हैं. विटिलिगो का प्रभाव पूरी स्किन पर भी हो सकता है.
क्या है इस बीमारी का इलाज?
हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि इस बीमारी के सटीक कारणों का पता नहीं लग सकता है. माना जाता है कि विटिलिगो एक ऑटोइम्यून डिजीज है. इसका मतलब है कि शरीर की इम्यूनिटी अपनी ही कोशिकाओं पर हमला करने लगती है. कुछ आनुवंशिक कारक भी विटिलिगो की वजह बन सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति के परिवार में विटिलिगो या अन्य ऑटोइम्यून बीमारियां हैं, तो उसे इस बीमारी का खतरा ज्यादा हो सकता है. तनाव, त्वचा पर चोट लगना और सूरज की अत्यधिक धूप भी विटिलिगो के विकसित होने के कारण हो सकते हैं. विटिलिगो का कोई परमानेंट इलाज नहीं है, लेकिन कुछ क्रीम से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- क्या चाय पीना सेहत के लिए नुकसानदायक? इस बात में कितना दम, एक्सपर्ट से जान लीजिए हकीकत
Tags: Health, Miss Universe, Trending news