नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी

Amartya Sen Coronavirus Positive: अमर्त्य सेन के एक करीबी ने कहा कि वह 10 जुलाई, 2022 को लंदन जाने वाले थे, लेकिन कोविड से संक्रमित होने के कारण उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया.

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन कोरोना पॉजिटिव डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
कोलकाता. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वह इस समय 89 साल के हैं. अमर्त्य सेन महामारी के कारण अपने पैतृक घर नहीं आ पाए थे. वह इसी महीने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर-शांतिनिकेतन स्थित प्रतिचि अपने घर आए थे. सेन के एक करीबी सहयोगी ने कहा, कोविड-19 सावधानियों को बरतते हुए वह ज्यादा लोगों से नहीं मिल रहे थे. वह 10 जुलाई, 2022 को लंदन जाने वाले थे, लेकिन कोविड से संक्रमित होने के कारण उन्होंने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया. डॉक्टरों की एक टीम लगातार सेन के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और ताजा जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर है. हाल ही में, वह शहर के उत्तरी बाहरी इलाके के साल्ट लेक में ‘अमर्त्य अनुसंधान केंद्र’ के उद्घाटन में भाग लेने के लिए कोलकाता में थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने देश की जनता से एकजुट रहने की अपील की थी. सेन ने कहा, “भारत एक ऐसा देश है जो ऐतिहासिक रूप से उदार रहा है. सभी को एक साथ काम करने की जरूरत है और इसलिए मैं चाहता हूं कि लोग एकजुट रहें.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Kolkata, West bengalFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 15:34 IST