रेलवे की पकड़ में आए 303 करोड़ भूत IRCTC के 50000000 अकाउंट्स पर लगा ताला
Action Against IRCTC Accounts: फर्जी आईडी से टिकट बुकिंग पर लगाम कसने के लिए रेलवे ने आईआरसीटीसी के 3 करोड़ से अधिक अकाउंट्स को डिएक्टिवेट कर दिया है. इसके अलावा, करीब 2.70 करोड़ अकाउंट्स को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने कदम ऑन लाइट टिकट बुकिंग को आसान बनाने और असल यात्रियों को बिना झंझट टिकट मुहैया कराने के मकसद से उठाया है.