बीते 10 वर्षों में असम में 114 जिहादी पकड़े गए कांग्रेस विधायक के सवाल पर सीएम ने दिया जवाब

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल 114 ‘जिहादियों’ को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 40 जिहादियों को बीते एक वर्ष में गिरफ्तार किया गया है.

बीते 10 वर्षों में असम में 114 जिहादी पकड़े गए कांग्रेस विधायक के सवाल पर सीएम ने दिया जवाब
हाइलाइट्सअसम में बीते साल 40 जिहादियों को पकड़ा गया जिहादियों के ठिकानों की पहचान हुई महिलाएं भी सक्रिय, दो को गिरफ्तार किया गया गुवाहाटी.  असम (Assam)  के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल 114 ‘जिहादियों’ को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 40 जिहादियों को बीते एक वर्ष में गिरफ्तार किया गया है. असम विधानसभा में कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि 114 ‘जिहादियों’ में से 65 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य थे और नौ हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) से थे. हिमंत शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तेराश गोवाला के सवाल के एक अलग जवाब में कहा कि इस सूची में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के 40 जिहादी भी शामिल हैं, जिन्हें इस साल मार्च के बाद से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘114 कैडरों में से 23 लोगों के मामले जांच के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं. शेष 91 लोगों में से, 54 के मामले अभी भी जांच के लिए लंबित हैं जबकि इन मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए हैं. शेष 37 लोगों पर मुकदमा चल रहा है.’ जिहादी गतिविधियों के ठिकाने पहचाने गए, महिलाएं भी गिरफ्तार  शर्मा ने कहा कि मेघालय के उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) ने पूरे असम में ‘चार’ (सैंडबार) क्षेत्रों की मैपिंग पूरी कर ली है. राज्य के ‘चार’ इलाकों में ज्यादातर बांग्ला भाषी मुसलमान रहते हैं. उन्होंने कहा कि बारपेटा, बोंगाईगांव, मोरीगांव, धुबरी और गोवालपारा जिलों की पहचान राज्य में जिहादी गतिविधियों के ठिकाने के रूप में की गई है. शर्मा ने सदन को बताया, ‘विदेशी नागरिक जिहादी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे देशों में बांग्लादेश सबसे प्रमुख है.’ उन्होंने कहा कि इस साल गिरफ्तार किए गए 40 लोगों में से दो मोरीगांव और धुबरी जिलों की रहने वाली महिलाएं हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Himanta biswa sarmaFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 19:53 IST